नोएडा. बॉलीवुड में नशे के कारोबारी की पोल खुलने के बाद नई फिल्म सिटी (Film city) बनाने का मुद्दा सोशल मीडिया में छिडा हुआ है। कई दिग्गज अभिनेता, फिल्म मेकर, जनप्रतिनिधी सोशल मीडिया में इस विवाद में कूद पड़े है। सोशल मीडिया में विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी (Film city)बनाने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण हो सके, इसलिए मंगलवार को फिल्म अभिनेताओं, निर्माताओं और प्रोडक्शन हाउस का संचालन करने वाले दिग्गजों से चर्चा की। दिग्गजों से चर्चा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे फिल्म सिटी (Film city) बनाने का ऐलान किया है। बॉलीवुड अभिनेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान का स्वागत किया है।
भारत का नाम भारत शकुंतला पुत्र भरत के नाम पर पड़ा। उसी हस्तिनापुर के आस-पास के क्षेत्र में हम फिल्म सिटी प्रस्तावित कर रहे हैं। गंगा और यमुना के बीच का भूभाग है। यमुना एक्सप्रेस वे जो दिल्ली को आगरा से जोड़ने आ रहा है उसके बीच में ये सारा क्षेत्र पड़ता है: यूपी मुख्यमंत्री योगी https://t.co/O76mcQljCf pic.twitter.com/5Fi3urZ0iF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2020
ये शमिल हुए थे बैठक में
सौंदर्या रजनीकांत निर्देशक मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, अभिनेता परेश रावल, गायक अनूप जलोटा, उदित नारायण, कैलाश खेर, लेखक विजयेंद्र प्रसाद, गीतकार मनोज मुन्तस्सिर शामिल होंगे। इसके अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े विनोद बच्चन, दीपक दल्वी, नितिन देसाई, ओम राउत, शैलेश सिंह, पदम कुमार भी बैठक में शामिल हुए। इनके अलावा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जुड़े रहे।