रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद और प्रखर पत्रकार चंदूलाल चंद्राकर (Chandulal Chandrakar) की पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।
सीएम भूपेश ने अपने ट्विटर हैंडल से उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें “मेरे गुरु” का संबोधन दिया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : डेथ आडिट रिपोर्ट में खुलासा, बीते सप्ताह कोरोना से हुई 43…
भूपेश ने लिखा “मेरे गुरु, पूर्व सांसद और प्रखर पत्रकार श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। चंदूलाल चंद्राकर जी का प्रभावी व्यक्तित्व, मातृभूमि के लिए सेवा भावना और विचार मूल्य नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।”
मेरे गुरु, पूर्व सांसद और प्रखर पत्रकार श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।
चंदूलाल चंद्राकर जी का प्रभावी व्यक्तित्व, मातृभूमि के लिए सेवा भावना और विचार मूल्य नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। pic.twitter.com/nkEDPHbuh9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 2, 2021
सीएम भूपेश ने उन्हें नमन करते हुए कहा है कि दुर्ग जिले के निपानी गांव में जन्मे चंद्राकर (Chandulal Chandrakar) ने लोकसभा में सांसद तथा महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद का दायित्व संभालते हुए देश और प्रदेश की अथक सेवा की। चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सर्वदलीय मंच के अध्यक्ष के रूप में राज्य आंदोलन को नई शक्ति प्रदान की।
उन्होंने देश में कई ज्वलंत मुद्दों पर आवाज उठाई और निर्भीक पत्रकारिता के लिए अपनी अलग पहचान बनाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में चन्दूलाल चन्द्राकर फेलोशिप स्थापित किया गया है, जिससे मूल्य आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा मिले।
चंद्राकर का प्रभावी व्यक्तित्व, मातृभूमि के लिए सेवा भावना और विचार मूल्य नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
Chandulal Chandrakar डॉ रमन ने भी किया नमन
इधर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी चंदूलाल चंद्राकर को नमन कर उनके सार्वजानिक जीवन को याद किया।
डॉ रमन ने अपने ट्वीट पर लिखा “छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र एवं पूर्व सांसद स्व. श्री चंदूलाल चंद्राकर जी निर्भीक पत्रकारिता व राजनीतिक पदों पर रहकर जनसेवा के लिए समर्पित रहे।
वह अपने मिलनसार,जुझारू एवं सहज व्यक्तित्व के लिए जन-जन के मन में चिरकाल तक स्मृति में रहेंगे। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं।”
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र एवं पूर्व सांसद स्व. श्री चंदूलाल चंद्राकर जी निर्भीक पत्रकारिता व राजनीतिक पदों पर रहकर जनसेवा के लिए समर्पित रहे।
वह अपने मिलनसार,जुझारू एवं सहज व्यक्तित्व के लिए जन-जन के मन में चिरकाल तक स्मृति में रहेंगे।
आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। pic.twitter.com/AJa4DvNelx
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 2, 2021