वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान देश में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा की. उन्होंने अपने बजट भाषण में बताया कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे. सीतारमण ने कहा कि इस क्षेत्र में भारत एक्सपोर्ट करने वाला देश बने इसलिए यह जरूरी है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने बीमा सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया है. . बीमा क्षेत्र में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया है.
तीन साल में होगा तैयार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ये पार्क तीन साल में तैयार किए जाएंगे. वित्त मंत्री की ने डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट (DFI) बनाने का ऐलान भी किया जिसमें तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों.
बता दें कि भारत में बीमा सेक्टर का योगदान जीडीपी में नगण्य हैं. भारत के आधे से ज्यादा लोगों के पास हेल्थ बीमा भी नहीं है. इस बजट में हेल्थ सेक्टर को भी लेकर वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणाएं की है. इस बार हेल्थ बजट पिछले साल की तुलना में 135 फीसदी बढ़ गया है. आम बजट में ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का ऐलान किया है. इस योजना के लिए सरकार की ओर से 64 हजार 180 करोड़ रुपये की रकम खर्च करने का निर्णय लिया गया है. बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जोकि आवश्यकता पड़ने पर और दिए जा सकते हैं.