spot_img

अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को बड़ी राहत , दिल्ली सरकार ने खत्‍म की इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन की बाध्‍यता

HomeNATIONALCOUNTRYअंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को बड़ी राहत , दिल्ली सरकार ने खत्‍म की इंस्‍टीट्यूशनल...

नई दिल्‍ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरका ने ब्रिटेन से राष्‍ट्रीय राजधानी आने वाले अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, अब ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आने पर 7 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रहने की बाध्‍यता खत्‍म कर दी गई है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने ब्रिटेन से राष्‍ट्रीय राजधानी आने वालों के लिए इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन की जरूरत खत्‍म करने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, ब्रिटेन समेत सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों को अभी भी 7 दिन के लिए अनिवार्य होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि ब्रिटेन से राजधानी लंदन में आने वाले मुसाफिरों को सात दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन और सात दिन के होम क्वारंटीन में जाना होगा.

सीएम केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली आने पर कोरोना वायरस टेस्‍ट में निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को भी सात दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन और सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा यानी कुल 14 दिन क्‍वारंटाइन में बिताने होंगे. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को ब्रिटेन से आने वाले वायरस से सुरक्षा देने के लिए दिल्ली सरकार ने अहम फैसले लिए हैं.

केस में कमी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस पर चलने का फैसला किया है. वहीं, अब ब्रिटेन से आने वाले यात्री अगर एयरपोर्ट पर हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव पाए जाएंगे तो उनको सात दिन होम क्वारंटाइन की सलाह दी जाएगी.