spot_img

Budget 2020-21 में किसानों को मिल सकता है, एक बड़ा तोहफा

HomeNATIONALCOUNTRYBudget 2020-21 में किसानों को मिल सकता है, एक बड़ा तोहफा

नई दिल्ली: कोरोना महामरी मे आने वाले इस वजट से लोगों को काफी ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं. वहीं वित्त मंत्री भी इशारा कर चुकी हैं कि इस बार का बजट स्पेशल होगा. इस वजट में कृषि क्षेत्र के लिए कुछ खास ऐलान होंगे.

केंद्र की मोदी सरकार कारोबारी साल 2021-22 के लिए कृषि लोन को 19 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा सकती है. आंकड़ों के लिहाज से बढ़ोतरी करीब 25 फीसदी हो सकती है. अभी तक ये सीमा 15 लाख करोड़ रुपये थी. ऐसा में अगर ये बदलाव होता है तो ये किसानों के हित में बड़ा कदम माना जाएगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन किसानों को लगता है कि आने वाले समय में हर 4 महीने पर मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त बढ़कर 3000 रुपये हो जाएगी. योजना का लाभ अभी 11 करोड़ 50 लाख किसान उठा रहे हैं. लेकिन बजट में ये राशि बढ़ाने की उम्मीद है.

किस्‍त नहीं आई तो Toll Free नंबर पर करें बात
अगर आप इस योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर बात रख सकते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. किसान पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर फोन कर सकते हैं. किसान मंत्रालय के नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.