spot_img

बड़ी ख़बर : धान खरीदी पर बोले कृषि मंत्री चौबे, नहीं बढ़ेगी तारीख…आज आखरी दिन

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : धान खरीदी पर बोले कृषि मंत्री चौबे, नहीं बढ़ेगी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी (Bought paddy) की तारीख बढ़ाने को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है।

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने के मामले पर कहा कि “सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।”

भैयाजी ये भी पढ़े : Breaking News : 9वीं और 11वीं की परीक्षा के आदेश ज़ारी,…

उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि “शुक्रवार यानी आज 29 जनवरी को ही धान खरीदी की अंतिम तारीख मानी जाएगी।”

चौबे ने प्रदेश में अब तक हुए धान खरीदी के आंकड़ों को बताते हुए कहा कि “किसानों से अब तक 91 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। हमने मांग की है केंद्र सरकार 60 लाख मेट्रिक टन धान का उठाव की अनुमति दें। केंद्र से यदि अनुमति मिली तो अतिरिक्त धान की खरीदी की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ की सरकार ने एथेनॉल बनाने की अनुमति भी मांगी थी, जिसकी सैद्धांतिक अनुमति सरकार द्वारा दे दी गई है।

Bought paddy : अंतिम तारीख पर इसलिए असमंजस

धान खरीदी के राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 31 जनवरी 2021 को खरीदी की अंतिम तारीख है। लेकिन शनिवार और रविवार के दिन धान खरीदी नहीं की जाती।

भैयाजी ये भी पढ़े : भूपेश ने पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी, कहा-तो 2500 करोड़ की…

ऐसे में आज यानी 29 तारीख शुक्रवार को ही धान खरीदी (Bought paddy) की अंतिम तारीख मानी जा रही है। वहीं कई किसान 31 जनवरी तक धान खरीदी होने की उम्मीद लगा रहे थे। जिस पर प्रदेश के कृषि मंत्री ने स्थिति को स्पष्ट करते तारीखों में बदलाव नहीं होने की बात कहीं है।