spot_img

अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर एक हफ़्ते के लिए लगी रोक, सिर्फ इन लोगों को मिली छूट

HomeINTERNATIONALअंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर एक हफ़्ते के लिए लगी रोक, सिर्फ इन लोगों...

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा (International flight) को अगले 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि इसमें कुछ लोगों के लिए छूट भी प्रदान की गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : राजपथ पर छत्तीसगढ़ का जलवा, अलगोजा, खंजेरी, नगाड़ा समेत विभिन्न वाद्यों की झलक

इस फैसले के तहत अब 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा और हवाई अड्डे को बंद रखने का फैसला किया गया है। यह फैसला इजरायल सरकार ने लिया है।

हवाई सेवाओं पर रोक की जानकारी के लिए इजरायल हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक बयान जारी कर कहा कि तेल अवीव के बाहर अंतरराष्ट्रीय बेन गुरियन हवाई अड्डा 31 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल इमरजेंसी, लीगल प्रोसेस के अलावा किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में आने जाने वाली उड़ानों को छोड़कर शेष सभी सामान्य उड़ानों में पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। ये प्रतिबंध संभवतः एक हफ्ते बाद बहाल होगा।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा का प्रतिबंध बढ़ेगा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में कहा कि प्रतिबंध का लक्ष्य नए कोरोनोवायरस वेरिएंट के आगमन को रोकना है, और देश में प्रकोप को कम करना है जिसके लिए ये क़दम उठाया गया है। इधर कुछ अधिकारियों ने ये भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर लगे प्रतिबंध को बढ़ाया भी जा सकता है।

ये है कोरोना संक्रमण की स्थिति

इजरायल में 20 दिसंबर को बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।19 दिसंबर, 2020 से इजरायल तीसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू हुआ, जिसे 31 जनवरी तक जारी रखने की उम्मीद है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Daily Horoscope: दैनिक राशिफल(27/1/2021)जानिए कैसा होगा आपका दिन
लगभग 90 लाख लोगों की आबादी वाले देश इजराइल में अब तक कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर कुल 606,365 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से 4,498 लोगों की मौतों की हो चुकी है।