नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” के विजेताओं के साथ वर्चुअल मुलाकात की।मोदी ने बच्चों से वर्चुअल मुलाकात की शुरुआत करते हुए कहा कि विजेता सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई। आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है।”
उन्होंने कहा कि “प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं।
PM Shri @narendramodi interacts with Bal Puraskar winners. #BalSamvadWithPM https://t.co/WvET70d3ly
— BJP (@BJP4India) January 25, 2021
कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है। कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है। आपमें से ही कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी।”
पीएम मोदी ने कहा कि “कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है। लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है। साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी।”
“प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” से 32 बच्चे पुरस्कृत
गौरतलब है कि भारत सरकार “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” के तहत बाल शक्ति पुरस्कार पुरस्कार प्रदान करती है। नवाचार, शैक्षिक उपलब्धियों, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर के 32 आवेदकों को “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” 2021 से नवाज़ा गया है।