spot_img

शेयर बाजार : सोमवार को सेंसेक्स में संकट, 350 अंक लुढ़का…निफ्टी में भी गिरावट

HomeINTERNATIONALBUSINESSशेयर बाजार : सोमवार को सेंसेक्स में संकट, 350 अंक लुढ़का...निफ्टी में...
मुंबई। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआती दौर में ही संकट के बादल छा गए। कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई लेकिन जल्द ही सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। 350 अंक टूटने के बाद सेंसेक्स 48,512 पर आ गया और निफ्टी भी 100 अंकों से लुढ़ककर 14,260 तक आ पहुँचा।
सेंसेक्स सोमवार को पिछले सत्र से 292.38 अंकों की गिरावट के साथ 48,586.16 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 109.25 अंक लुढकने के बाद 14,262.65 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 375.14 अंकों की तेजी के साथ 49,253.68 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,263.15 तक चढ़ने के बाद फिसकर 48,512.02 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 105.90 अंकों की तेजी के साथ 14,477.80 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,491.10 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 14,260.25 पर आ गया।

शेयर बाजार का कारोबार

 
गौरतलब है कि शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में पिछले सप्ताह से 156.13 अंकों की गिरावट के साथ 48,878.54 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी पिछले सप्ताह से 61.80 अंक फिसलकर 14,371.90 पर बंद हुआ।