spot_img

वैक्सीन मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने शेयर की हनुमान की तस्वीर, दिया “धन्यवाद”

HomeINTERNATIONALBUSINESSवैक्सीन मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने शेयर की हनुमान की तस्वीर,...

नई दिल्ली। ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र की कोविड-19 वैक्सीन भेजकर मदद करने के लिए अलग अंदाज़ में धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जेयर बोल्सोनारो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘धन्यवाद’ देने के लिए जो तरीका चुना है, अब सोशल मीडिया पर जमकर उसकी तारीफ़ हो रही है।

भैयाजी ये भी पढ़े : असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले-भूमि के स्वामी बनने से जीवन…

जेयर ने अपने ट्विटर हैण्डल से पीएम मोदी को थैंक्स मैसेज देते हुए भगवान हनुमान जी की एक तस्वीर साझा की है। जिसमें हनुमान संजीवनी बूटी वाली के लिए पहाड़ी के साथ कोरोना की वैक्सीन भी लाते दिखाई दे रहे है।

ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने अपने ट्विटर पर कहा, “नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी .. वैश्विक बाधा को दूर करने के लिए ब्राजील आप जैसा एक महान साथी पाकर धन्य है। भारत से ब्राजील को वैक्सन के निर्यात में हमारी मदद करने के लिए शुक्रिया। धन्यवाद !”

ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के इस ट्वीट पर भारत के प्रधानमंत्री नए भी जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा “राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ! Covid-19 महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राजील का एक विश्वसनीय भागीदार बनना हमारा सम्मान है। हम स्वास्थ्य सेवा पर अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।”

गौरतलब है कि भारत बायोटेक लिमिटेड ने 12 जनवरी को घोषणा की थी कि कंपनी ने ब्राजील में कोवैक्सीन की खुराक की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकामेंटोस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Breaking News : “नेताजी सुभाष चंद्र बोस” के नाम होगी राज्य…

भारत बायोटेक द्वारा विकसित भारत के स्वदेशी कोविड -19 वैक्सीन कोवैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) -नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के सहयोग से बनाया जा रहा है।