spot_img

Breaking News : “नेताजी सुभाष चंद्र बोस” के नाम होगी राज्य की पुलिस अकादमी

HomeCHHATTISGARHBreaking News : "नेताजी सुभाष चंद्र बोस" के नाम होगी राज्य की...

रायपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी का नाम नेताजी के नाम से करने की घोषणा की है।

भैयाजी ये भी पढ़े : पराक्रम दिवस : राष्ट्रपति, पीएम और सीएम भूपेश ने दी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी का नाम अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी होगा।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी को 125 वीं जयंती पर उन्हें नमन किया है। नेताजी के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बघेल ने कहा है कि नेताजी ने आजादी की लड़ाई को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने ‘‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा‘‘ जैसे फौलादी नारों से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों का आव्हान कर उन्हें जागृत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर स्वाधीनता आंदोलन को मजबूती प्रदान की। भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और अमूल्य योगदान के लिए नेताजी सदा याद किए जाएंगे।