वायरल न्यूज़ / नई तकनीक का दिन प्रतिदिन विकास हो रहा है ऐसे में कब क्या चीज बाजार में आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अलग अलग तरह के रोबोट विभिन्न मुद्रा में डांस करते नज़र आ रहे हैं।
जब तक ये #Robots, भांगड़ा और बाराती डांस नहीं दिखाएंगे तब तक मान्यता नहीं दी जाएगी 😜😂. pic.twitter.com/JItnccMOcz
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 22, 2021
इस वीडियो में एक बात साफ नज़र आ रही कि रोबोट किसी भारतीय द्वारा ही निर्मित किया गया है जिसमें रोबोट के अंदर अलग अलग तरह के डांस परफॉर्मेंस को एम्बेड किया गया है।
बता दे कि इस वीडियो को आईजी दीपांशु काबरा ने अपने सोशल मीडिया साईट ट्विटर में शेयर करते हुए लिखा है कि ब तक ये #Robots, भांगड़ा और बाराती डांस नहीं दिखाएंगे तब तक मान्यता नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो कि आई जी समय समय पर इस तरह के फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसका मात्र उदेश्य लेक हंसी मजाक और नई तकनीक से लोगो को परिचित करवाना होता है।