मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में आज भारतीय टीम ने कब्ज़ा कर लिया है। टीम इंडिया ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दी है।
भैयाजी ये भी पढ़े : सेक्स सीडी कांड : गवाहों को धमकी की दलील, केस दिल्ली ट्रांसफर करने की तैयारी
इस मैच को जीतने के लिए भारत को 328 रनों का कठिन लक्ष्य मिला। जिसे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने मैच के आखिरी दिन सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ एक नया रिकार्ड भी भारत के नाम हुआ है।
🇮🇳#TeamIndia pic.twitter.com/EKtHOhxA1A
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
WHAT A WIN!!! Yessssss. To everyone who doubted us after Adelaide, stand up and take notice. Exemplary performance but the grit and determination was the standout for us the whole way. Well done to all the boys and the management. Enjoy this historic feat lads. Cheers 👏🏼🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/CgWElgOOO1
— Virat Kohli (@imVkohli) January 19, 2021
गाबा में आस्ट्रेलिया ने 32 साल बाद कोई टेस्ट मैच हारा है। जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। भारत ने पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी आस्ट्रेलिया में ही जीती थी।
INDvsAUS में जीत के हीरो
भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच हुए आज के मैच में युवा बल्लेबाज़ों का बल्ला जमकर बोला। भारत की इस जीत में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी शामिल है।
भैयाजी ये भी पढ़े : प्राईवेट स्कुलों की मनमानी पर DEO का डंडा, रद्द की 240 की मान्यता
गिल ने 91 रनों की पारी खेल भारत की जीत की उम्मीदें जगाई, जिन्हें पुजारा ने संघर्षपूर्ण 56 और पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेल पूरा किया। गिल और पुजारा ने 114 रनों की साझेदारी की। इसके बाद पुजारा ने पंत के साथ 61 रन जोड़े।
पंत ने फिर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 53 रन जोड़ टीम को जीत दिलाई। पंत के साथ बेहतरीन साझेदारी करने वाले सुंदर ने 22 रन बनाए।