spot_img

Signal App के सारे वादे फेल, यूजर्स की परेशानी के बाद कंपनी ने किया ट्वीट, जानिए

HomeINTERNATIONALBUSINESSSignal App के सारे वादे फेल, यूजर्स की परेशानी के बाद कंपनी...

बिजनेस डेस्क /दुनिया भर में व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी के बाद व्हाट्सएप को चैलेंज करने सिग्नल एप्प (Signal App )लोगों को अपनी ओर खींचना शुरू किया जिसके चलते सिग्नल एप्प (Signal App ) की डाउनलोडिंग तेजी से बढ़ गई जिसे देखकर कंपनी अब असमंजस में है कि वह इतने यूजर्स को कैसे संभाले जिसे लेकर लगातार अब कंपनी की तरफ से ट्वीट किया जा रहा है कि तकनीकी दिक्कतों का सामना करते हुए कंपनी जल्द से जल्द ट्रैफिक लेवल के लिए एडिशनल कैपेसिटी ऑनलाइन लाने की कोशिश कर कर रही है।

भैयाजी ये भी देखे –Petrol Price Hike : पेट्रोल और हुआ महंगा, डीजल के दाम…

ज्ञात हो कि इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वह हर एक दिन रिकॉर्ड तेजी से नए सर्वर और एक्स्ट्रा कैपेसिटी एंड कर रही है लेकिन कल यूजर्स की बढ़ती संख्या के बाद कंपनी को खुद अपनी असलियत सामने रखनी पड़ी। बता दे कि व्हाट्सएप के प्राइवेट पॉलिसी के बाद सिग्नल एप्प (Signal App ) के कुल ग्रोथ 30 फ़ीसदी हो गए हैं जिसमें 16% से अधिक भारतीय हैं. बीती रात तेजी से पॉपुलर हो रहा सिग्नल एप्प (Signal App ) का सर्वर डाउन हो गया था. डाउन डिटेक्टर ने इसकी पुष्टि भी की थी. इससे दुनियाभर के यूजर्स को काफी दिक्कतें आ रही थी।

भैयाजी ये भी देखे –एयर इंडिया की हैदराबाद-शिकागो नॉन स्टॉप फ्लाईट शुरू, पहले दिन 237…