spot_img

INDvsAUS 4thTest : बारिश में बहा दूसरे दिन का खेल, 62 रन में दो विकेट पर भारत

HomeSPORTSINDvsAUS 4thTest : बारिश में बहा दूसरे दिन का खेल, 62 रन...

मुंबई। भारत और आस्ट्रेलिया (INDvsAUS 4thTest) के बीच गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दूसरा दिन बारिश ककी भेंट चढ़ गया।

मैच के दूसरे दिन शनिवार को बारिश की वज़ह से तीसरे सत्र में एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका। जिसके बाद स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना टीकाकरण का मोदी ने किया आगाज़, “दवाई भी, कड़ाई भी” का दिया मंत्र

इधर भारत ने टी टाइम तक पहली पारी में दो विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश लगातार जारी और स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। यही नहीं बाक़ी के तीन दिनों में भी यहाँ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। आज की नुकसान की भरपाई के लिए शेष तीन दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा।

गौरतलब है कि भारत और आस्ट्रेलिया (INDvsAUS 4thTest) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। भारतीय टीम अभी 307 रन पीछे है।

टी टाइम तक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दो और चेतेश्वर पुजारा ने आठ रन बनाए थे। भारत ने 26 ओवरों की सामना किया है। भारत ने मात्र 11 रनों पर शुभमन गिल (7) का विकेट गंवा दिया था।

गिल को पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद रोहित शर्मा (44) ने पुजारा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े।

60 के कुल योग पर रोहित भी कैच थमा बैठे। रोहित ने 74 गेंदों का सामना कर 6 चौके लगाए। रोहित लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए जो चोटों से जूझ रही भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है।

INDvsAUS 4thTest में जीत जरुरी

भारत ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल की।

दोनों टीमें 1-1 की बराबरी कर ली थी। लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी। पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था।