रायपुर /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर शाम दुर्ग के प्रथम बटालियन में नवनिर्मित पुलिस परफारमेंस सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होनें अपनी शुभकामनाएं दी और पुलिस परफारमेंस सेंटर में वर्कआउट कर जवानों का हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस फिटनेस सेंटर से पुलिस के अधिकारी तथा कर्मचारी और जवान इसका लाभ लेकर अपनी ड्युटी मुस्तैदी से निभाएंगे।
▶️ सरदार भगत सिंह का जैसा विशाल व्यक्तित्व, वैसी विशाल प्रतिमा
▶️ भगत सिंह वैचारिक रूप से बहुत मजबूत, साम्राज्यवादी ताकतों से माफी नहीं माँगी, हंसते हंसते फांसी में झूल गए: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
▶️ शहीद पार्क में सरदार भगत सिंह की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लोकार्पित pic.twitter.com/be7BAdr9xu
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 12, 2021
मुख्यमंत्री ने मेजरमेंट यूनिट सहित परफारमेंस सेंटर का अवलोकन किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री शिव डहरिया, विधायक अरुण वोरा, भिलाई महापौर और विधायक देवेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर भिलाई सुश्री नीता लोधी, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना, विभागीय जांच आयुक्त दिलीप वासनिकर, पूर्व संभागायुक्त दुर्ग त्रिलोकचंद महावर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।