spot_img

बड़ी ख़बर : श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

HomeINTERNATIONALबड़ी ख़बर : श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद

नई दिल्ली। दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद विमान की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जिसमें समंदर में विमान के अवशेष के लिए तैनात गोताखोरों की टीम को ये बॉक्स बरामद हुई है।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के तट पर पानी में श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान लापता हुआ था। जिसका ब्लैक बॉक्स गोताखोरों ने ढूंढ निकाला है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान का ब्लैक बॉक्स मंगलवार को जकार्ता खाड़ी के लांकांग द्वीप और लाकी द्वीप के बीच समंदर में बरामद हुआ है।
ब्लैक बॉक्स को तंजुंग प्रोक के जकार्ता समुद्री बंदरगाह से एक जहाज से ले जाया जा रहा है।

गौरतलब है कि जकार्ता के सोएकार्नो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान ने उड़ान भरी थी। ये विमान पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक शहर के लिए उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस विमान को खोजने के मिशन में 3,600 लोग शामिल हुए। साथ ही 54 जहाज और 13 विमान और हेलीकॉप्टर भी शामिल किए गए थे।