spot_img

बड़ी खबर : बुमराह हुए ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर, टीम इंडिया को शुरुआती दौर से ही मिले झटके…

HomeNATIONALCOUNTRYबड़ी खबर : बुमराह हुए ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर, टीम इंडिया को...

Sports /टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आई है, और वो ये है की जसप्रीत बुमराह (Bumrah) ब्रेसबाने में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके है।

आपको बता दे शुरुआत से ही टीम इंडिया के लिए स्तिथि ख़राब हो रही है। ब्रिस्बेन में होने वाले टेस्ट मैच में एक आखिरी उम्मीद थी 4th टेस्ट में सीरीज लेने का, लेकिन उसमे भी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए है। इस टेस्ट में प्रेसर को काफी ज्यादा मदद मिलती है, इसलिए बुमराह बहुत महत्वपूर्ण था टीम इंडिया के लिए।

आपको बता दे बुमराह ने 11 जनवरी को हुए तीसरे टेस्ट सीरीज के मैच के टाई होने के बाद उसने ट्वीट कर कहा की  “एक कारण के लिए मेरा पसंदीदा प्रारूप! इस लड़ाई की भावना को लेते हुए अब ब्रिस्बेन हंड्रेड पॉइंट्स इंडिया का प्रतीकफल है”

सीरीज का डिसीजन 4th Test सीरीज के मैच से होगा। ऐसे में जसप्रीत बुमराह (Bumrah) का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है।

आपको बता दे तीसरे सीरीज के मैच में देखा गया था की बुमराह की बॉलिंग स्पीड उसके औसतन स्पीड से काफी नीचे आ गई थी । बुमराह का औसतन स्पीड 145 km/h था लेकिन सिड्नी के मैच में बुमराह की बॉलिंग स्पीड 130 km/h पर चल रही थी ।

एक और बुरी खबर यह भी है की, मयंक को भी नेट में प्रैक्टिस के दौरान उनके हाथ पर गेंद से चोट लगी है, अभी उनका रिपोर्ट स्कैन के लिए भेजा गया है।

मयंक का खेलना लगभग तय था क्युकी टीम इंडिया के पास जडेजा नहीं है और हनुमा विहारी भी नहीं है तो मयंक का खेलना तय था।

अब उनके रिपोर्ट का इंतजार है अगर सब कुछ अच्छा होगा तो मयंक टीम में वापसी करेंगे नहीं तो पृथ्वी शॉ टीम में खेलते हुए नज़र आएंगे।

टेस्ट मैच में इंजर्ड होने वाले प्लेयर

INDvsAUS टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाड़ी के इंजर्ड होने की संख्या बढ़ रही है।

आइये नज़र डालते है उन खिलाड़ियों पर जो INDvsAUS टेस्ट मैच शुरू होने के बाद अब तक कितने इंजर्ड हुए है।

  1. मोहम्मद शमी – उनके हाथ पर गेंद लगी जिससे वह इंजर्ड हुए थे।
  2. उमेश यादव।
  3. K.L. राहुल।
  4. रविंद्र जड़ेजा।
  5. हनुमा विहारी।
  6. जसप्रीत बुमराह (Bumrah)
  7. मयंक अग्रवाल

पिच की खासियत

ब्रासबाने का स्टेडियम स्पिनर बोलेरों के लिए अच्छा माना जाता है, तो टीम इंडिया के गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन के लिए अच्छा साबित होगा, लेकिन उनको भी कुछ छोटे आई है ट्रायल के दौरान।

अगर बात करे प्रेशर की तो मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, सार्दुल ठाकुर और नट्राजन को भी मौका मिलेगा, क्युकी जसप्रीत बुमराह नहीं है।

ब्रिस्बेन के पिच में फ़ास्ट बॉलर को मदद मिलती है, जो ऑस्ट्रिलियन ट्रेडिशनल विकेट लेने में माना जाता है वो ब्रिस्बेन में आज भी बरकरार है। उसी के चलते बुमराह की टीम में जरूरत ज्यादा बढ़ गई थी।