spot_img

“भूपेश है तो भरोसा है” नारे के साथ कांग्रेस ने फिर कसा रमन राज पर तंज

HomeCHHATTISGARHBASTAR"भूपेश है तो भरोसा है" नारे के साथ कांग्रेस ने फिर कसा...

रायपुर /छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नज़र आ रहे हैं।एक तरफ बीजेपी किसानो की धान खरीदी को मुद्दा बना कर हमला कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने सुशासन को प्रदर्शित करने में लगी है इस बार कांग्रेस ने अपना नारा दिया है “भूपेश है तो भरोसा है” इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने यह तक कह दिया कि रमन राज में गर्भवती महिलाओं के पोषणयुक्त आहार को भाजपा नेता खा जाते थे जिसके कारण नवजात बच्चे कुपोषित होते थे।

भूपेश ने 0 से 5 साल के बच्चों को कुपोषण से दिलाई मुक्ति

इस विषय में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा पर हमलावर होते हुवे कहा कि रमन राज में कुपोषित 9 लाख 40 हजार से अधिक बच्चो को सुपोषित करने का भागीरथी कार्य किया जा रहा है।राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि प्रदेश में सितंबर 2019 के बाद लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार के द्वारा 0 से 5 साल के बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया गया था .

विकास तिवारी ने कहा की 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती रमन सरकार इस प्रदेश के नवजात बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के आहार पर भी डाका डालने का काम किया करती थी जिसके कारण भाजपा के नेता उनका वजन टनों में हुआ करता था और नवजात बच्चों का कुछ ग्राम होता था जिसके कारण वह कुपोषित होते थे।कमीशनखोरी के नाम से कुख्यात पूर्ववर्ती रमन सरकार ने भ्रष्टाचार के अंधे लालच की भट्टी में प्रदेश के गर्भवती महिलाओं और पेट पर पलने वाले बच्चों को झोंक दिया था.

तिवारी ने बीजेपी से पूछा है कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या ऐसे कारण थे कि रमन राज में 9 लाख 40 हजार से अधिक बच्चे कुपोषित थे और भाजपा नेताओं का वजन टनों में हुआ करता था .