spot_img

सौरव गांगुली : एक दिन और अस्पताल में आराम करना चाहते है “दादा”

HomeSPORTSसौरव गांगुली : एक दिन और अस्पताल में आराम करना चाहते है...

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक दिन और अस्पताल में गुजारना चाहते है। यानी अब दादा आज नहीं बल्कि गुरुवार को अस्पताल से अपना डिस्चार्ज लेंगे।

भैयाजी ये भी पढ़े : INDvsAUS : भारत को एक और झटका, तीसरे और चौथे टेस्ट से केएल राहुल “आऊट”

कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल द्वारा ज़ारी सौरव गांगुली के मेडिकल बुलेटिन में इस बात का खुलासा हुआ। सौरभ ने खुद एक दिन और अस्पताल में बिताने की इच्छा जताई है। जिसके बाद उन्हे डॉक्टरों ने एक और दिन रुकने की इज़ाज़त दी है।

अस्पताल की ओर से बुधवार को ज़ारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया “सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) कल अस्पताल से छूटेंगे क्योंकि वह एक और दिन यहां रहना चाहते हैं।ड़ॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं और समय-समय पर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं। गांगुली की देखभाल के लिए नौ सदस्यीय टीम बनाई गई है।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली के हालचाल पूछे थे। गांगुली ने मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी। वही ममता बैनर्जी, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता भी स्वयं अस्पताल जाकर सौरव का हाल चावल जाना था।

Sourav Ganguly Lounge

सौरव से अस्पताल में समय लेकर आ रहे मेहमानों को बिठाने के लिए एक अलग लाउंज बनाया गया था जिसका नाम भी सौरव गांगुली लाउंज रखा गया था।

भैयाजी ये भी पढ़े : INDvsAUS test : ब्रिस्बेन में ही होगा चौथा टेस्ट, खिलाड़ी के कमरे में बंद रहने पर…

गांगुली से मिलने वालों को यही बिठा कर उनके बारे में जानकारी दी जा रही है। सौरव आईसीयू में थे और वहां मेहमानों के जाने पर पाबंदी है। इस लिए ये लाउंज बनाया गया था।