नई दिल्ली /आपको बता दे आज दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन (Dry Run) चलाया गया, जिसमे 25 वालंटियर ने हिस्सा लिया।
मेडिकल अधीक्षक डॉ. सक्सेना ने बताया
कस्तूरबा अस्पताल की मेडिकल अधीक्षक डॉ. सक्सेना ने बताया, “कोविड के खिलाफ जो वैक्सीन आएगी, जिसे हमें लगाना है उसके लिए हमने ये ड्राई रन (Dry Run) किया है। कस्तूरबा अस्पताल में आज हमने 25 लोगों पर ड्राई रन किया।”
भैयाजी ये भी पढ़े-पुलिस कप्तान की फटकार के बाद दिखा ख़ाकी का एक्शन, 93 वारंटी सपड़ाए
दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाया गया।
कस्तूरबा अस्पताल की मेडिकल अधीक्षक डॉ. सक्सेना ने बताया, "कोविड के खिलाफ जो वैक्सीन आएगी, जिसे हमें लगाना है उसके लिए हमने ये ड्राई रन किया है। कस्तूरबा अस्पताल में आज हमने 25 लोगों पर ड्राई रन किया।" pic.twitter.com/ertOazyOEY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021
2 जनवरी 2021 को देश के सभी राज्यों में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run) हुआ था, इसमें मेडिकल स्टाफ समेत कई बड़े अधिकारी इस ड्राई रन को सफल बनाने में अपना योगदान दिए है ।
ड्राई रन (Dry Run) एक प्रकार का अभ्यास होता है, जिसमे उन सभी प्रोयोगो को किया जाता है, जो आने वाले समय में इस्तेमाल में लेन है।
भैयाजी ये भी पढ़े-बड़ी खबर : कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने इस देश में लॉक डाउन की तैयारी, आयोजनों पर रोक…
इस ड्राई रन में भारत के सभी राज्यों में कोविड-19 की वैक्सीन कैसे दी जाएगी उस निति का ट्रायल किया गया था । वैसे तो 29 दिसंबर 2020 को भारत के चार राज्यों में पहला ड्राई रन चलाया गया था। जिसके बाद 2 जनवरी 2021 को इसका वृहद् रूप देखा गया ।