रायपुर /सीएम भूपेश बघेल नए साल के उपलक्ष्य में एक नई पहल करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक नई पहल करते हुए छत्तीसगढ़ में तैनात जवानों के बीच नव वर्ष मिलन समारोह “मंगलमय हो 2021″कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ,मुख्य सचिव अमिताभ जैन ,अपर सचिव सुब्रत साहू सहित पुलिस विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत डीजीबी डीएम अवस्थी ने कहा की यह मेरी उपस्थिति में पहली बार हुआ है। किसी प्रदेश का मुखिया नववर्ष के उपलक्ष में जवानों के बीच शिरकत कर उन्हें मोटिवेट किए हैं। गृहमंत्री ने पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पुलिस के सम्मान को बढ़ाने में हमने साल भर कार्य किया ,जनता सुझाव दे कि प्रदेश में कैसे हिंसा पर कट्रोल किया जा सकता है।इसी के साथ गृहमंत्री ने सरकार से जवानो की कमी से भी अवगत कराते हुए सुरक्षा बल बढ़ाने की भी मांग की।
भैयाजी ये भी देखे –नए साल पर पीएम मोदी के हाथों छः राज्यों को मिला…
सीएम ने इस कार्यक्रम पुलिस विभाग की पुस्तक का विमोचन किया गया साथ ही अपने शायराना अंदाज़ में उन्होंने जवानो को शुभकामनाये दी इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं नए साल में जवानो के साथ भोजन करना चाहता था जिसके तहत मैंने यह प्रपोसल भेजा था। उन्होंने अपनी बात जय जवान जय किसान के नारे से उद्बोधन की शुरुआत की ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ में तैनात लगभग 500 जवानो के साथ भोजन करने वाले हैं जिसे लेकर गृह विभाग ने मंगलमय हो 2021 कार्यक्रम आयोजित किया है।