दिल्ली /देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 53,08,015 पहुंच गई है। जिसमें 10,13,964 सक्रिय मामले, 42,08,432 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 85,619 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालयकल ने देर रात कोरोना वायरस के लिए कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,81,911 सैंपल कल टेस्ट किए गए
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मौतें हुईं।
देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 53,08,015 है जिसमें 10,13,964 सक्रिय मामले, 42,08,432 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 85,619 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/SNbFICEthm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2020
ज्ञात हो कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) लगातार भारत में #COVID19 पॉजिटिव केस करने की दिशा में काम कर रही है।