spot_img

नशीली सिरप सप्लाई करने वाला MR चढ़ा पुलिस के हत्थे, 500 बोतल जप्त, चार अरेस्ट

HomeCHHATTISGARHनशीली सिरप सप्लाई करने वाला MR चढ़ा पुलिस के हत्थे, 500 बोतल...

 

रायपुर। रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप (Cough syrup) का जखीरा जप्त किया है। इस मामलें में पुलिस ने चार आरोपियों को धार दबोचा है। इन चारों में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) एक मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल है।

भैयाजी ये भी पढ़े : New Year Party : नया रायपुर में नो एंट्री, शहर में दर्जनभर से ज़्यादा चेक पॉइंट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खमतराई निवासी सुरेश जायसवाल के पास बड़ी मात्रा में कोडिन फाॅस्फेट कफ सिरप के स्टॉक की सुचना मिली थी। जिस पर जाँच कर सुरेश से पूछताछ की गई।

पूछताछ में सुरेश ने ये कफ़ सिरप नशेड़ियों को बेचना कबुल किया। वही उसने इस कफ़ सिरप की ख़रीददारी किससे की इसका भी खुलासा पुलिस से किया।

सुरेश के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने गुढ़ियारी के मां दुर्गा मेड़िकल स्टोर में दबिश दी। मेडिकल स्टोर से ही प्रतिबंधित कफ़ सिरप का जखीरा बरामद किया गया।

इस संबंध में मेडकल संचालक हरीश साहू से पूछताछ में अशोक नगर गुढ़ियारी निवासी कुंजी लाल ठाकरे से ये स्टॉक (Cough syrup) खरीदने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने कुंजीलाल ठाकरे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।

तब इस मामलें में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के नाम का खुलासा हुआ जो इस चैन को प्रतिबंधित कफ सिरप उपलब्ध कराया करता था।

Cough syrup का जख़ीरा

पुलिस ने बताया कि दीपक खण्डेलवाल मांग के मुताबिक अलग अलग लोगो को प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप उपलब्ध कराता था।

आरोपी दीपक खण्डेलवाल ने पूछताछ करने पर बताया कि वह पेशे से एम.आर. है, जिसकी वज़ह से उसे इस तरह की कफ़ सिरप आसानी से मिल जाती थी।

भैयाजी ये भी पढ़े : अच्छी ख़बर : Fastag की अनिवार्यता पर राहत, अब 15 फ़रवरी तक मिली छूट

पुलिस ने इन चारों के कब्जे से अवैध रूप से रखें 500 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप (कोडिन फाॅस्फेट) जप्त किया है। वहीँ इनके खिलाफ धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।