नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम ने कहा कि “वर्ष 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। देश में बनी वैक्सीन (corona vaccine) तेजी से हर जरूरी वर्ग तक पहुंचे इसकी कोशिशें अंतिम चरणों में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए हमारी तैयारियां जोरों पर हैं।”
वर्ष 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है।
देश में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी वर्ग तक पहुंचे इसकी कोशिशें अंतिम चरणों में हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए हमारी तैयारियां जोरों पर हैं।
– पीएम @narendramodi#AIIMSinGujarat pic.twitter.com/blMKIA5ZEa
— BJP (@BJP4India) December 31, 2020
उन्होंने कहा कि “2020 को एक नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के साथ विदाई देना, इस साल की चुनौतियों को भी दर्शाता है। साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है, जो मानवता की रक्षा के लिए अपने जीवन को दांव पर लगा रहे हैं।”
भैयाजी ये भी पढ़े : पीएम मोदी से सीएम भूपेश ने की बातचीत, धान खरीदी के लिए मांगी जरुरी अनुमति
मोदी ने कहा कि “भारत Future of Health और Health of Future दोनों में ही सबसे महत्त्वपूर्ण रोल निभाने जा रहा है। जहां दुनिया को Competent Medical Professionals भी मिलेंगे, उनका सेवाभाव भी मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि “यहां दुनिया को Mass Immunization का experience भी मिलेगा और expertise भी मिलेगी। यहां दुनिया को हेल्थ सॉल्यूशन और टेक्नोलॉजी को इंटिग्रेट करने वाले स्टार्टअप और स्टार्टअप इकोसिस्टम भी मिलेगा।”
गुरुवार को साल 2020 के आखिरी दिन गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया। इस दौरान ही उन्होंने उपरोक्त बाते कहीं।
Corona Vaccine की बताई प्राथमिकता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “स्वास्थ्य पर जब चोट होती है तो जीवन का हर पहलू बुरी तरह प्रभावित होता है और सिर्फ परिवार नहीं पूरा सामाजिक दायरा उसकी चपेट में आ जाता है।
इसलिए साल का ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है।
भैयाजी ये भी पढ़े : New Year Party : नया रायपुर में नो एंट्री, शहर में दर्जनभर से ज़्यादा चेक पॉइंट
कर्तव्य पथ पर जिन साथियों ने अपना जीवन दे दिया है, उन्हें मैं सादर नमन करता हूं। उन्होंने इन सभी को कोरोना वैक्सीन के लिए प्राथमिक रोह भी कहा है।”