spot_img

Stock Market : गुरूवार को थमा बाजार, सेंसेक्स 14 और निफ्टी में महज़ 4 अंकों की बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Market : गुरूवार को थमा बाजार, सेंसेक्स 14 और निफ्टी में...
 मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को कारोबार के दौरान पिछले 6 दिनों की तरह उत्साह नहीं दिखा।  साल 2020 के आखिरी सत्र में आज शेयर बाजार के सेंसेक्स महज 14 अंकों की बढ़त दिखी। इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 47,760 के करीब बना हुआ था। यही हाल निफ्टी का भी रहा। निफ्टी में महज़ चार अंक ऊपर रहा और 13,986 के करीब कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स सुबह 9.29 बजे पिछले सत्र से 13.67 अंकों की बढ़त के साथ 47,759.89 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 3.85 अंकों की बढ़त के साथ 13,985.80 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 6.89 अंक उपर 47,753.11 पर खुला और 47,783.84 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 47,602.12 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र की क्लोजिंग से 11.95 अंक फिसलकर 13,970 पर खुला और 13,936.45 तक गिरा जबकि इस आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 13,993.95 रहा।

Stock Market : बुधवार को मिली थी बढ़त

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को कारोबार बंद होने के दौरान बढ़त दिखी थी। बुधवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 133.14 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 47,746.22 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी पिछले सत्र से 49.35 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 13,981.95 पर बंद हुआ।