spot_img

बस्तर एवं उड़ीसा क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म, चेंबर ऑफ कॉमर्स से मिला समर्थन

HomeCHHATTISGARHबस्तर एवं उड़ीसा क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म, चेंबर ऑफ कॉमर्स...
रायपुर। राजधानी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बस्तर परिवहन संघ, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ की हड़ताल आज खत्म हुई है।
परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के हस्तक्षेप के बाद ये हड़ताल खत्म करने का एलान ट्रांसपोर्टरों ने चेंबर भवन में किया।
आज बस्तर एवं उड़ीसा क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों की बैठक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में ट्रांसपोर्टरों की बातों को बहुत ध्यान से सुना और उनकी मांगों को जायज मानते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजधानी से परिवहन का किसी भी कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। वह अपना व्यापार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों व शहरों में बिना रोक-टोक के अपना स्वतंत्र व्यापार कर सकते हैं।
आपको बता दें की बस्तर एवं उड़ीसा क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों की अनिश्चित कालीन हड़ताल चेंबर  के साथ हुई उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय स्वतंत्रता पूर्वक अपना व्यवसाय कर सकते हैं, एवं किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं रहेगा।
बैठक में हुए इस निर्णय के बाद ट्रांसपोर्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। अब कोई भी गाड़ी कोई भी ट्रांसपोर्ट किसी भी संघ के दबाव में नहीं रहेगा जो गाड़ी जहां से परचून माल भरना चाहती है, भरकर जा सकती है। परचून व्यवसाय का परिवहन बस्तर एवं उड़ीसा क्षेत्र के लिए स्वतंत्र हो गया है। इस निर्णय के बाद समस्त ट्रांसपोर्टरों ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जितेंद्र बरलोटा, योगेश अग्रवाल समेत सभी चेंबर पदाधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
आज की बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ट्रांसपोर्ट कमेटी के चेयरमैन हरचरण सिंह साहनी, चेयरमैन योगेश अग्रवाल, गुरजीत सिंह संधू सहित सभी ट्रांसपोर्टरों मौज़ूद थे।
इसके पूर्व हुई बैठक में चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा महामंत्री लालचंद गुलवानी कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित थे।