spot_img

भारत में नए स्ट्रेन के 21 मामलें, ब्रिटेन से हवाई संपर्क पर 7 जनवरी तक रोक…

HomeINTERNATIONALभारत में नए स्ट्रेन के 21 मामलें, ब्रिटेन से हवाई संपर्क पर...

नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोरोनो वायरस के नए स्ट्रेन (Corona new strains) को रोकने के लिए ब्रिटेन से अपना हवाई संपर्क 7 जनवरी तक के लिए अस्थाई तौर पर तोडा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : राज्य प्रशानिक अफसरों का तबादला, सौमिल रंजन, आशीष कर्मा को नई जिम्मेदारी…

यानी के अब ब्रिटेन से आने और ब्रिटेन जाने वाली सभी उड़ानों पहले लगाई रोक को अब 7 जनवरी 2021 तक बढाने का फैसला लिया है।

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona new strains) के 21 मामले अब तक भारत में आने की पुष्टि की है। भारत में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आए कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के 15 और मामले दर्ज किए गए है।”

ब्रिटेन से हवाई सेवाओं के लिए जानकारी साझा करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ट्वीट किया है। पुरी ने अपने ट्वीट में कहा है कि “ब्रिटेन से आने और यहां से ब्रिटेन जाने वाली उड़ानों पर 7 जनवरी 2021 तक अस्थायी रोक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद सख्ती से उड़ानों की बहाली शुरू होगी, जिसके लिए जल्द ही विवरण की घोषणा की जाएगी।”

मंगलवार को पुरी ने कहा “हम अस्थायी निलंबन के एक छोटे से विस्तार की उम्मीद कर रहे है। मुझे उम्मीद नहीं है कि विस्तार लंबा या अनिश्चित होगा।” निलंबन 22 दिसंबर को दिन के रात 11.59 बजे से शुरू हुआ था। निलंबन से पहले, विस्तारा, एयर इंडिया, वर्जिन अटलांटिक और ब्रिटिश एयरवेज दोनों देशों के बीच उड़ानों का परिचालन कर रहे थे।

Corona new strains के 21 मामलें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,550 नए मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,02,44,853 हो गई।

इसी दौरान कोविड-19 से 286 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,48,439 तक पहुंच गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : Transfer Breaking : आईजी दीपांशु काबरा समेत आधा दर्जन अफसरों का तबादला

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन के 21 मामले अब तक भारत में आने की पुष्टि की है।