spot_img

राज्य प्रशानिक अफसरों का तबादला, सौमिल रंजन, आशीष कर्मा को नई जिम्मेदारी…

HomeCHHATTISGARHराज्य प्रशानिक अफसरों का तबादला, सौमिल रंजन, आशीष कर्मा को नई जिम्मेदारी...

रायपुर। नए साल के ठीक पहले आधा दर्जन आईपीएस अफसरों के तबादले (Transfer) के ठीक बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आधा दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले किए है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Transfer Breaking : आईजी दीपांशु काबरा समेत आधा दर्जन अफसरों का तबादला

तबादलों की इस सूची में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर सौमिल रंजन चौबे को उप सचिव वित्त विभाग एवं अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य शहरी विकास अभिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।

वही बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के सुपुत्र आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बस्तर से हटाकर (Transfer) डिप्टी कलेक्टर जिला बलौदा बाजार भाटापारा में नियुक्त किया गया है।

तूलिका प्रजापति को जिला पंचायत कोरिया के सीईओ के पद से मुक्त कर, सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज बनाया गया है।

तनुजा सलाम को सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव के कार्यभार से मुक्त करते हुए सरगुजा जिले में अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वही तीर्थराज अग्रवाल को सीईओ जिला पंचायत जांजगीर-चांपा से हटाकर (Transfer) जिला मुंगेली में संयुक्त कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में दो साल में पूरा होगा एथेनॉल प्लांट का काम, 40 KLPD की होगी क्षमता

गजेंद्र सिंह ठाकुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर चांपा में नियुक्त किया गया है।

Transfer हुए दीपांशु काबरा

छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। यह आदेश छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जारी किए है।

जिसमें बिलासपुर के आईजी दीपांशु विजय काबरा को बिलासपुर रेंज से हटाकर अपर परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्ति दी गई है।

सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी को अब प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज का जिम्मा सौंपा गया है।

इधर संजीव शुक्ला को उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर, से उपसंचालक छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी का जिम्मा सौपा गया है।