spot_img

बड़ी ख़बर : श्रीनगर में सुरक्षाबल और आतंकीयों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकवादी ढेर…

HomeNATIONALCRIMEबड़ी ख़बर : श्रीनगर में सुरक्षाबल और आतंकीयों के बीच मुठभेड़, तीन...

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि सुरक्षाबलों की ओर से की गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : मेकाहारा के डॉक्टर आत्महत्या मामलें में कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी

ये पूरा मामला श्रीनगर (Srinagar) के लावायपोरा इलाके का बताया जा रहा है। जहाँ आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ मंगलवार की देर शाम से शुरू हुई थी, जिसमे बुधवार को तीन आतंकवादी मारे गए।

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के इस इलाके में होने की सुचना पर घेराबंदी की थी। जिसके बाद इलाके की तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकियों की तरफ से मंगलवार शाम को गोलाबारी शुरू की गई थी।

सुरक्षा बल की टुकड़ी जब आतकियों के ठिकानों तक पहुंची तब आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों की और से भी जवाबी कार्यवाही की गई।

Srinagar में सर्चिंग ज़ारी

श्रीनगर में हुई ये मुठभेड़ देर रात थम गई थी, जिसके बाद बुधवार सुबह एक बार फिर गोलीबारी शुरू हुई। इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी के मारे जाने की खबर मिली है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में दो साल में पूरा होगा एथेनॉल प्लांट का काम, 40 KLPD की होगी क्षमता

फिलहाल मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है के वो संगठन से जुड़े हुए है। इस इलाके में सुरक्षाबलों की टुकड़ी का सर्चिंग अभियान अब भी ज़ारी है।