spot_img

ABVP ने किया रविशंकर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, प्रवेश में लगाया धांधली का आरोप

HomeCHHATTISGARHABVP ने किया रविशंकर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, प्रवेश में लगाया धांधली का...

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रविशंकर यूनिवर्सिटी में जोरदार प्रदर्शन किया है।

इस प्रदर्शन में परिषद ने महाविद्यालयों में छात्रों के प्रवेश पर धांधली का आरोप भी लगाया है।

इसके आलावा परीक्षा परिणाम में उपस्थित छात्रों को फेल करने के मामलें पर भी उन्होंने अपनी नाराज़गी जताई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : रायपुर-इंदौर के बीच विमान सेवा अब अगले साल होगी शुरू…

परिषद (ABVP) के प्रांत मंत्री शुभम जायसवाल ने कहा कि रविवि द्वारा छात्र हितों माँगो को दरकीनार करते हुए तानाशाही रवैया अपना रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्तिथ बताया गया है, जबकी इस वर्ष वैकल्पिक परीक्षा हुई हैं।

लगातार समस्याओं के बाद भी ऑनलाइन पोर्टल में अब तक कोई सुधार नहीं की गयी है।

इसके आलावा भी अन्य बिंदुओं पर ABVP ने अपनी मांग ज्ञापन के माध्यम से रविवि प्रशासन के समक्ष रखी है।

छात्रों की मांगो को जल्द से जल्द पूरी नहीं होने की स्थिति में अभाविप और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

ABVP ने इन मांगों पर सौपा ज्ञापन

0 जिन छात्रों को उपस्तिथ होने के बावजूद अनुपस्तिथ घोषित किया गया है उसमें तत्काल सुधार की जाए।

0 पीएचडी वाइवा ऑनलाइन कराने

0 LLB मे फाइनल ईयर मे प्रवेश लेने से पूर्व सभी ATKT की परीक्षा आयोजित हो

0 ऑनलाइन पोर्टल को ठीक कराए, पोर्टल चलाने वाली कम्पनी को बदला जाए, विश्विद्यालय ऑनलाइन पोर्टल खुद संचलित करे।

0 विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर भारी धांधली हो रही है, कम % वाले विद्यार्थी को प्रवेश दिया जा रहा है व उससे ज़्यादा % वाला विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : रजनीकांत का बड़ा ऐलान, बिना राजनितिक पार्टी बनाए करेंगे तमिलनाडु की सेवा

0 प्रवेश व परीक्षा शुल्क में कटौती की जाए जब परीक्षा ऑनलाइन हुयी व सभी महाविद्यालय कोरोना की वजह से बंद है तो छात्रों को राहत दी जाए।

0 मार्कशीट सही समय में प्रदान करें