मेलबर्न/ भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया (Team india) के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 104 रन की पारी खेली. इसके साथ ही टीम इंडिया ने नया मुकाम हासिल किया है.
India vs Australia 2nd Test match, Day 2: Play suspended with Team India on 277/5 at stumps. India lead by 82 runs. https://t.co/aAg5uFeqCs
— ANI (@ANI) December 27, 2020
Team india की खास उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 82 रन की बढ़त बना ली है. साल 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team india) ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त ले ली थी.
A Fruitful day for #TeamIndia as handy partnerships and crucial innings leave them in a strong position on Day 2.
Skipper Rahane was the highlight of the day as he scored a fighting century after @RealShubmanGill had earlier contributed with a vital 45 (65)
📸- BCCI & AFP pic.twitter.com/dXUTBzt6Sa
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 27, 2020
भैयाजी ये भी देखे –मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी साल 2020 आत्मनिर्भरता की…
1985 में भारत ने हासिल की थी जीत
इससे पहले 1985-86 में टीम इंडिया (Team india) ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी. उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न में उसने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे. हालांकि दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।