रायपुर / प्रदेश सरकार एक तरफ स्वच्छ को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है तो दूसरी तरफ नगर निगम रायपुर है जो अपने कर्मियों को ठीक तरह से संसाधन देने में भी सक्षम नहीं है। मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर जैसे गानो पर करोडो रूपए खर्च कर जगाने वाली निगम अपने कर्मचारियों से काम तो करवाना रही है लेकिन कोरोना जैसी महामारी के बीच उनके स्वास्थ से खिलवाड़ करके।
भैयाजी न्यूज़ की टीम आज आपके पास इसी तरह का वीडियो पेश कर रही है। जिसमे नाली ढकने का चैम्बर बनाने के लिए मजदूरों द्वारा गन्दी जगह से पानी निकालकर काम किया जा रहा है। ये बेचारे इतने बेबस है कि अपने काम को पूरा करने के लिए नाली के पानी से नाली को ढकँने का सामान तैयार कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि यह रायपुर की सबसे बड़ी पॉश कालोनी मॉलश्री विहार है जहां बड़े बड़े नेताओं से लेकर अनेक आईएएस,आईएएस अधिकारी से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री का भी निवास है।ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सरकार की तरफ से किये जा रहे मजदुर और गरीबो की सुरक्षा के वादे क्या सिर्फ अखबारों की सुर्खियों तक ही रह गए है।
देखिये वायरल वीडियो