बिलासपुर /छत्तीसगढ़ से बर्खास्त आईएएस बाबुलाल अग्रवाल को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार बाबूलाल को ED ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था लेकिन जब वे नहीं पहुंचे तो उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवंबर में गिरफ्तार किया था।अब इस मामले की सुनवाई जस्टिस आरसीएस सामंत की एकलपीठ में हुई है।
भैयाजी ये भी देखे –rug Update : लेडी पैडलर के फोन ने उगले राज़, तस्करी…
ज्ञात हो की बर्खास्त आईएएस बाबूलाल ने विशेष कोर्ट रायपुर में जमानत अर्जी प्रस्तुत की थी, लेकिन खारिज कर दी गई । इसके बाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई । यहां अवकाश अदालत (वेकेशन कोर्ट) की एकलपीठ में बुधवार को सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने याचिका को दूसरी बार फिर प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी।
भैयाजी ये भी देखे –Viral Video : जब बलम ने लगाए ठुमके, तो देखिए आस…
बताते चले कि बाबूलाल पर पद का दुरुपयोग कर बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने का है आरोप है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के खाते में बिना उनकी जानकारी के पैसे डाल उन्हें भी गुमराह किया है । अधिवक्ता सौरभ पांडेय की शिकायत के बाद ED ने केस दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
बता दे कि इस मामले में ईडी का शिकंजा सिर्फ बाबूलाल तक नहीं फैला है इसमें उनके भाई अशोक अग्रवाल ,पवन अग्रवाल के साथ ही साथ सीए सुनील अग्रवाल भी निशाने पर हैं।ज्ञात हो कि बर्खास्त आईएएस पर खरोरा के 400 ग्रामीणों के नाम पर फर्जी तरीके से खाते खुलवा कर उनके अकाउंट में पैसे जमा कराए गए थे जिसके तहत अग्रवाल का पूरा प्लान अपनी काली कमाई को सफेद करने का था इतना ही नहीं उन्होंने 13 फर्जी कंपनियों खोलकर उसके पैसे इधर-उधर कर ग्रामीणों को फंसाने का काम किया था बता दें कि इस बार 27 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बाबूलाल अग्रवाल से जप्त की गई जिसमें 26 करोड़ 1600000 के प्लांट और मशीनरी 20 लाख से ज्यादा रुपए 251 बैंक खाते में और करोड़ों की संपत्ति जप्त हुई है।