Business : टू व्हीलर के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा काम में लाया जाता है, वो है फोर व्हीलर (Car 2020) जिसमे कई सारे फोर व्हीलर अपने बिज़नेस ट्रांसपोर्ट के यूज़ करते है, उन्ही में से एक है कार (Car 2020) जो हमारी पर्सनल सेवा के काम में आता है।
आज हम आपको बताने जा रहे है, साल 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों के बारे में, वैसे तो कारों की कई कम्पनियाँ है जो कार बनती है, आज हम बात करेंगे उन कंपनियों के कारों की जो भारत में 2020 में सबसे ज्यादा बिकी है।
(Car 2020) पहले नंबर पर है, Maruti Suzuki की Swift मॉडल की कार जो सबसे टॉप में है,जो बाजार में सबसे ज्यादा बिकी है। यह कार 1197cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 21.21 kmpl है, जो पेट्रोल से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 5.19 लाख है।
दूसरे नम्बर पर है Maruti Suzuki की Ulto मॉडल। यह कार 2020 में सेलिंग के रैंक में 2nd पोजीशन पर है। इस कार में 796cc का इंजन, 31.59 km/kg का एवरेज, जो CNG से चलती है। इसकी मार्केट में कीमत 2.99 लाख है।
तीसरे नंबर की बात करे तो Maruti Suzuki की Boleno मॉडल के कार की है, जो 3rd रैंक में है। यह कार 1197cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 19.56 kmpl है, जो पेट्रोल से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 5.70 लाख है।
चौथे नंबर पर Hyundai की Hyundai Grand i10 Nios मॉडल की कार है,जो 4rd रैंक में है। यह कार 1186cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 26.2 kmpl है, जो डीजल से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 5.12 लाख है।
पांचवे नंबर पे Maruti Suzuki की Wagon R कार है, जो 5th रैंक में है। यह कार 1197cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 20.52 kmpl है, जो पेट्रोल से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 4.50 लाख है।
छठवे रैंक पर Kia Seltos की कार है, जो बिक्री के क्रम में 6th रैंक में है। यह कार 1493cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 17.8 kmpl है, जो डीजल से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 9.89 लाख है।
सातवें नंबर पे Hyundai की Hyundai Venue कार है, जो बिकने के पोजीशन पर 7th रैंक में है। यह कार 998cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 18.15 kmpl है, जो पेट्रोल से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 6.75 लाख है।
आठवें नंबर पे Maruti Suzuki की S-Presso मॉडल की कार है, जो 8वें रैंक में है। यह कार 998cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 31.2 km/kg है, जो CNG से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 3.70 लाख है।
नववें नंबर पे Maruti Suzuki की Ertiga मॉडल की कार है, जो Selling Rank में 9वें स्थान पर है। यह कार 1462cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 17.99 kmpl है, जो पेट्रोल से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 7.59 लाख है।
दसवें नंबर पे Maruti Suzuki की Eeco मॉडल कार है, जो भारत में बिकने के रैंक पर 10वें नंबर पर है। यह कार 1196cc वाली इंजन, जिसकी एवरेज 20.88 km/kg है, जो CNG से चलती है। इस कार की कीमत मार्केट में 3.90 लाख है।