spot_img

किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा एलान, खातों में जमा होंगे 18,000 करोड़ रुपये

HomeNATIONALCOUNTRYकिसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा एलान, खातों में जमा होंगे...

दिल्ली / गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज 28 दिन हो गए हैं।इस बीच उनपर आंदोलन खत्म करने के लिए सरकार के साथ ही साथ कई संगठन भी दबाव बना रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर एक विवादित बयान के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसान हितों से खिलवाड़ करने वाले ओछी राजनीति कर रहे हैं। जिन्हें किसानों की प्रगति अच्छी नहीं लगती, देश का विकास अच्छा नहीं लगता, किसानों के चेहरे पर खुशहाली अच्छी नहीं लगती, वे लोग किसानों को भड़काने में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि सरकार बार-बार कह रही है कि मंडियां समाप्त नहीं होंगी, MSP ख़त्म नहीं होगा, फिर भी किसानों को गुमराह किया जा रहा है। किसान के जीवन में खुशहाली लाने के लिए ही PM ने कृषि कानूनों में बदलाव किया है। जिसे आंदोलन का रूप देकर मिसगाइड किया जा रहा है।

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि KCC का विषय वाजपेयी जी के समय में आया था और उस समय किसान क्रेडिट कार्ड शुरू हुआ था, अभी तक 6 लाख करोड़ रुपये का ऋण प्रवाह कृषि क्षेत्र में होता था, मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 15 लाख करोड़ रुपये किया। कृषि सुधार की दृष्टि से MSP को परिभाषित करने की दृष्टि से कई बातें हम सभी के मन में हैं, किसान नेताओं और किसानों के मन में भी हैं। कुछ सुधार हुए हैं और बहुत से सुधार आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में किए जाने हैं। उन्होंने आगे कहा कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन भारत सरकार सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाती है। इस बार सुशासन दिवस के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जायेंगे। मैं बैंकों को धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने कोविड के दौरान मोदी जी के अभियान को गंभीरता से लिया और 1 करोड़ से ज्यादा नए किसानों को KCC के अंतर्गत लेकर आने का काम किया।

वहीं दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनपर रत किसान पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर गाज़ीपुर बॉर्डर में ‘हवन’ कर रहे है। उनकी तरफ से आये बयान में ये कहा जा रहा है कि वे आज शाम MSP पर अंतिम फैसला लेकर सरकार से बातचीत को लेकर विचार विमर्श करेंगे।