spot_img

Big Breaking : नक्सलियों की घिनौनी करतूत, जवान की हत्या कर शव फेंका सड़क मार्ग पर

HomeCHHATTISGARHBig Breaking : नक्सलियों की घिनौनी करतूत, जवान की हत्या कर शव...

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी घटना सामने आ रही है जहाँ नक्सलियों ने एक जवान का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर नक्सलियों ने जवान का अपहरण करने के बाद उसके शव को रोड पर फ़ेक दिया है जिससे आस पास दहशत का माहौल है।
भइया जी ये भी देखे –पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की भतीजी उमा माधोगढ़िया का निधन, परिवार में शोक की लहर

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शहीद जवान का नाम मल्लूराम सूर्यवंशी था जो सीआरएफ के पायनियर में प्लाटून कमांडर था। बताया जा रहा है कि जवान दिनों से लापता था। जिस जगह जवान का शवबरामद किया गया है वहां नक्सलियों ने अपना पर्चा लगाया है। जिसमे गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेडा गांव में .मौके पर पहुंची पुलिस टीम जाँच में जुटी है।