spot_img

Stock Market : सेंसेक्स निफ़्टी की मज़बूत शुरुआत, 150 अंक की बढ़त

HomeINTERNATIONALBUSINESSStock Market : सेंसेक्स निफ़्टी की मज़बूत शुरुआत, 150 अंक की बढ़त

मुंबई। शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट के बाद बुधवार की सुबह कारोबार की शुरुवात बढ़त के साथ हुई।

सेंसेक्स अपने शुरूआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा आगे बढ़ा। इधर निफ्टी में भी 50 अंकों की बढ़त दिखी।

बुधवार की सुबह सेंसेक्स पिछले कारोबार सत्र से 174.82 अंकों की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स में 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 46,181.51 पर कारोबार शुरू हुआ।

वहीं निफ्टी 40.25 अंकों यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 13,506.55 पर बना हुआ था।

गौरतलब है कि सोमवार को भारी गिरावट के साथ मंगलवार को भी शेयर बाजार (Stock Market) लुढ़का था। लेकिन बंद होने से पहले बाजार की स्थिति ज़रा सम्हली थी।

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को सेंसेक्स 452.73 अंकों यानी 0.99 फीसदी की बढ़त बनाकर 46,006.69 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 137.90 अंकों यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 13,466.30 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 65 अंकों की तेजी के साथ 46,072.30 पर खुला अैर 46,191.41 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 45,899.10 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 7.20 अंकों की बढ़त के साथ 13,473.50 पर खुला और 13,517.20 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 13,432.20 रहा।

Stock Market में दर्ज़ हुई थी गिरावट

मंगलवार को सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से ज्यादा टूटा। वहीं निफ्टी भी फिसलकर आज 13,200 के नीचे पहुंच गया था। ये दोनों प्रमुख सूचकांक में आज कारोबार लाल निशान के साथ चल रहा था।

सेंसेक्स बीते सत्र से 18.91 अंकों की कमजोरी के साथ 45,535.05 पर बना हुआ था। निफ्टी में 10.50 अंकों की कमजोरी के साथ 13,317.90 पर कारोबार चल रहा था।