spot_img

Viral Video :एक मॉर्निंग वॉक ऐसा भी, दोस्त की पीठ पर सवार होकर निकल पड़े

HomeTOP NEWSViral Video :एक मॉर्निंग वॉक ऐसा भी, दोस्त की पीठ पर सवार...

भैयाजी न्यूज़ आपको रोज एक ऐसे वायरल वीडियो(Viral Video)से रूबरू करता है जिसे देखने के बाद आपको भी नई ऊर्जा मिलती है। ज़िंदगी जीने का अंदाज़ बदल जाता है ऐसा ही आज हम एक वायरल वीडियो(Viral Video)आपके सामने रख रहे हैं जिसे देखकर आपको भी मॉर्निंग वॉक करने की इच्छा जागृत होगी। भले ही ये वॉक अपने पैरो पर किया जाये या किसी और के पीठ पर बैठकर ?

जी हाँ इस वायरल वीडियो(Viral Video) को देखकर आपको अपने दोस्तों से प्यार जरूर हो जायेगा इस क्लिप में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति अपने एक बड़े डॉग को लेकर मॉर्निंग वॉक के लिए लेकर जा रहे हैं उस दौरान पीछे से डाँग का दोस्त आता है और बेहद प्यार से उसकी पीठ पर सवार होकर निकल पड़ता है साथ देने। जिसे पोस्ट करने वाले शख्स ने कैप्शन दिया है “This is the best thing I’ve seen today!”अर्थात आज के समय के लिए यह सबसे अच्छी बात साबित हो रही है।