spot_img

shama sikander पहुंची एनिमल पार्क शेर को खिलाया मटन तो बच्चे को पिलाया दूध

HomeENTERTAINMENTshama sikander पहुंची एनिमल पार्क शेर को खिलाया मटन तो बच्चे को...

मुंबई /बॉलीवुड अदाकारा शमा सिकंदर shama sikander इन दिनों फेमस सईद बेल्हासा द्वारा तैयार प्रेम पार्क में है। जहां वो जानवरो के साथ बेहद खुश नज़र आ रही है। इस दौरान शमा ने शेर के बच्चे को गोद में खिलाने के साथ छोटे बच्चे को दूध की बोतल से दूध भी पिलाया।

shama sikander
shama sikander

बता दे कि अभिनेत्री शमा इन दिनों सोशल मीडिया में बहुत अधिक एक्टिव नज़र आती है। इनके पोस्ट हमेशा लोगो के बीच प्रेरणा का काम करते है। पिछले दिनों अभिनेत्री ने अपने अनुभव शेयर करते हुए ये कहा था कि एक समय था जब मैं बायपोलर डिसऑर्डर की शिकार हो गई थी जिसके चलते मैंने आत्महत्या तक की कोशिश की थी।

shama sikander
shama sikander

हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘मैं अगर 5 साल के संघर्ष के बाद इससे उभर सकती हूं तो फिर आप भी ऐसा कर सकते हैं. कोई भी इससे बाहर निकल सकता है. आप इस समस्या का हल बाहर नहीं निकाल सकते. आपको खुद को समय और ऊर्जा देनी होगी. लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए और दवा लेनी चाहिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

‘शमा सिकंदर shama sikanderने कहा, ‘डिप्रेशन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति खुद को प्रेम से वंचित महसूस करता है. मैं खुद से नफरत करने लगी थी और अपनी चीजों को भी पसंद नहीं करती थी.’ उन्होंने कहा कि अकसर नींद आती थी, आलस महसूस होता था और दर्द सा होता था, जिसके चलते अकसर रोने का मन करता था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

 

शमा ने हाल ही में अपने बोल्ड अवतार से भी खूब सुर्खियों बटोरी थी। सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से सनसनी मचाने वाली शमा ने इस बार जू में जाकर तहलका मचा दिया है. शमा सिकंदर shama sikander की फिल्हाल कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो बेहद हॉट नज़र आ रही है।प्रेम पार्क से शमा ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमे वो बेहद कैजुअल्स लुक में होने पर भी स्मार्ट लग रही हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)