spot_img

राजस्‍थान में फिर शुरू सियासी धमासान, दो विधायकों ने लिया समर्थन वापस, माजरा ?

HomeNATIONALCOUNTRYराजस्‍थान में फिर शुरू सियासी धमासान, दो विधायकों ने लिया समर्थन वापस,...

जयपुर / राजस्‍थान में राजनीतिक घमासान एक बार फिर शुरू हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने कांग्रेस से अपना समर्थन वापस ले लिया है। जिसके चलते सरकार फिर हिलती हुई नज़र आ रही है। ट्राइबल पार्टी का कहना है कि गहलोत सरकार ने उनके साथ छल किया है जिसके चलते उन्होंने उनका साथ नहीं देने का निर्णय लिया है।

धमासान की आखिर क्या है वजह

दरअसल इस धमासान की वजह है राजस्‍थान जिला प्रमुख का निर्वाचन जिसमे जिला प्रमुख पद पर निर्दलीय नामांकन भरकर चुनाव लड़ने वाली भाजपा की सूर्या अहारी ने कांग्रेस के समर्थन से बीटीपी समर्थित पार्वती को एक वोट से हराकर जिला प्रमुख पद पर जीत हासिल की. दरअसल जिला परिषद की 27 सीटो में से बीटीपी समर्थित 13 निर्दलीय जीतकर आये थे. वहीं कांग्रेस के 6 और भाजपा के 8 उम्मीदवार जीते थे।भाजपा से निर्दलीय प्रमुख का चुनाव लड़ने वाली सूर्या अहारी को भाजपा के 8 व कांग्रेस के 6 मत सहित कुल 14 मत मिले जबकि बीटीपी समर्थित उम्मीदवार पार्वती को 13 मत मिले और एक वोट से सूर्या अहारी ने जीत दर्ज करते हुए जिला प्रमुख बनी.

इस बात को गंभीरता से लेते हुए राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा है कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्‍यों के चुनाव के नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे. उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने पर ध्‍यान केंद्रित होने के कारण हम अपनी योजनाओं और सरकार के कार्यों का अच्छी तरह से प्रचार नहीं कर सके जबकि विपक्ष ने भ्रामक प्रचार कर मतदाताओं को भ्रमित किया।

राजस्थान के 21 जिलों में क्या रहा परिणाम

यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद के 636 सदस्यों में से कांग्रेस को 252, भाजपा को 353, आरएलपी को 10, माकपा को दो सीटें मिलीं जबकि 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. वहीं, 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से कांग्रेस को 1852, भाजपा को 1989, बसपा को पांच, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 सीटों पर जीत मिली जबिक 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।