दिल्ली / भाजपा नेत्री जया प्रदा भी अब मुंबई ड्रग कनेक्शन पर बोलना शुरू कर दी हैं आज उन्होंने जया बच्चन पर तीखे वार करते हुए कहा कि जया जी का बयान मुझे ठीक नहीं लगा। आपको तो अपने घर से आवाज उठानी चाहिए कि हां! में युवाओं को संभालूंगी। बच्चन परिवार जो कहता है उसे दुनिया सुनने को तैयार रहती है इसलिए मैं चैलेंज करती हूं कि क्या आप इस ड्रग माफिया को और ड्रग एडिक्टेड युवाओं को संभाल पाएंगी।
भैया जी ये भी देखिये –पितृ मोक्ष अमावस्या : कैसे मिलता है पितरों को भोजन
बता दे कि एक ओर जया प्रदा जया बच्चन के बॉलीवुड में जिस थाली में खाना उसी पर छेद करने वाले बयान का विरोध कर रही हैं तो दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बॉलीवुड का सम्मान हमेशा ऊंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या नेपोटिज्म का आरोप लगाकर नीचे नहीं गिरा सकता. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा, मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सभी इसी इंडस्ट्री से मिला है.ऐसे आरोप लगना वास्तव में दुखद है। हेमा ने जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए कहा कि वास्तव में बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत खूबसूरत जगह है एक रचनात्मक दुनिया है कला और संस्कृति का उद्योग है।
जया जी का बयान मुझे ठीक नहीं लगा। आपको तो अपने घर से आवाज उठानी चाहिए कि हां! में युवाओं को संभालूंगी। बच्चन परिवार जो कहता है उसे दुनिया सुनने को तैयार रहती है इसलिए मैं चैलेंज करती हूं कि क्या आप इस ड्रग माफिया को और ड्रग एडिक्टेड युवाओं को संभाल पाएंगी : जया प्रदा, भाजपा pic.twitter.com/3DiaOSDlwM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2020