spot_img

धान ख़रीदी : किसानों से 10.85 लाख मीट्रिक टन खरीदा धान, मिलरों को DO ज़ारी…

HomeCHHATTISGARHधान ख़रीदी : किसानों से 10.85 लाख मीट्रिक टन खरीदा धान, मिलरों...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 8 दिसंबर तक 10 लाख 85 हजार 708 मीट्रिक धान (Paddy) की खरीदी की कर ली गई है। ये खरीदी प्रदेश के 3 लाख 5 हजार 644 किसानों से हुई है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से आज मिलरों को 40 हजार 577 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। मिलरों द्वारा 172 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Transfer Breaking : वन अफसरों का थोक में तबादला, 35 को मिली नई तैनाती

जानकारी के मुताबिक़ खरीफ वर्ष 2020-21 में 8 दिसंबर 2020 तक राज्य के रायपुर संभाग के रायपुर जिले में 77 हजार 20 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 72 हजार 773 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 56 हजार 466 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 45 हजार 646 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 90 हजार 170 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 76 हजार 383 मीट्रिक टन की धान की खरीदी की गई है।

वहीं बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 9 हजार 901 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 1 हजार 757 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 401 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 33 हजार 771 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 17 हजार 76 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 998 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 1 हजार 438 मीट्रिक टन धान (Paddy) किसानो से खरीदा गया।

इधर प्रदेश के बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 56 हजार 72 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 7 हजार 923 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 66 हजार 106 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 6 हजार 801 मीट्रिक टन,रायगढ़ जिले में 58 हजार 24 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 41 हजार 843 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

इसी तरह दुर्ग संभाग के दुर्ग जिले में 57 हजार 541 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 80 हजार 233 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 62 हजार 392 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में एक लाख 969 मीट्रिक टन धान (Paddy) किसानों से समर्थन मूल्य पर लिया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Viral Video : जांगर चलाने वाला युवक जिसे जंगल से है बेहद प्यार, देखिये
सरगुजा संभाग के सरगुजा जिले में 16 हजार 517.56 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 10 हजार 427 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 8 हजार 865 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 8 हजार 695 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 19 हजार 496 मीट्रिक टन धान (Paddy) की खरीदी की गई है।