spot_img

दबंगों का आतंक: दलितों के 20 से 25 घरों में लगाई आग, कई राउंड फायरिंग और मारपीट भी की

HomeNATIONALदबंगों का आतंक: दलितों के 20 से 25 घरों में लगाई आग,...

पटना। बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दबंगों ने महादलित टोला में जमकर आतंक मचाया। जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। दबंगों ने मारपीट के साथ यहां कई राउंड फायरिंग की और इसके बाद कई घरों में आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स में 80 से ज्यादा घरों में आग लगाने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस 20 से 25 घरों को आग के हवाले किए जाने की पुष्टि कर रही है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर की है। सदर नवादा एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि करीब 20-25 घरों में आग लगाई गई है। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। ऐसा अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारी पुलिस बल तैनात

नवादा में कई घरों में आग की घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कई उच्च अधिकारी भी इलाके में कैंप कर रहे हैं। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, गांव में एक बड़े भूखंड दलित परिवार रहते हैं। इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद उनके घरों में आग लगा दी गई।