spot_img

हॉलीडे: छत्तीसगढ़ में इस शैक्षणिक सत्र 52 दिन बंद रहेंगे स्कूल

HomeCHHATTISGARHहॉलीडे: छत्तीसगढ़ में इस शैक्षणिक सत्र 52 दिन बंद रहेंगे स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है। स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां दी गई हैं। इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा का पत्र भेज दिया है।

आदेश के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट में पहले दशहरा अवकाश है, जिसमें 6 दिन छुट्टी है। इसके अलावा दीपावली और शीतकालीन अवकाश भी 6-6 दिन का होगा। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 46 दिन का रखा गया है।

देखिए इस आदेश के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट
  • 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश- 6 दिन
  • 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपावली अवकाश- 6 दिन
  • 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश- 6 दिन
  • 1 मई से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश- 46 दिन
सितंबर में सबसे ज्यादा छुटि्यां
  • 14 सितंबर- दूसरा शनिवार है। साथ ही कर्मा पूजा, ओणम पर्व भी है।
  • 15 सितंबर- रविवार
  • 16 सितंबर- ईद-ए-मिलाद, अवकाश घोषित किया गया है।
  • 17 सितंबर- विश्वकर्मा पूजा, कई उद्योग और व्यापारिक संस्थान काम बंद रखते हैं।
  • 28 सितंबर- चौथा शनिवार
  • 29 सितंबर- रविवार
लोक शिक्षण संचानालय ने शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा का पत्र भेज दिया है।
नुआखाई पर भी सीएम ने घोषणा की थी

छत्तीसगढ़ में एक और शासकीय अवकाश की घोषणा सीएम साय ने कुछ दिन पहले की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि अब नुआखाई (नवाखाई) पर्व के दिन अवकाश रहेगा। शासकीय अवकाश के चलते सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि इस बार 8 सितंबर को नुवाखाई मनाया गया जो रविवार को ही था।