spot_img

सरकारी काम के बदले रिश्वत मांगने वाले 5 आरोपी ACB की गिरफ्त में

HomeCHHATTISGARHसरकारी काम के बदले रिश्वत मांगने वाले 5 आरोपी ACB की गिरफ्त...

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को चार जिलों में एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान 1.76 लाख की रिश्वत के साथ पांच अधिकारियों-कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। जीपीएम में लोकपाल, कवर्धा में सहायक लेखाधिकारी, महासमुंद में महिला उप पंजीयक व सहयोगी और रायगढ़ में शिक्षा विभाग के बाबू को दबोचा गया है।

बिलासपुर की एसीबी इकाई ने जीपीएम (गौरेला पेंड्रा-मरवाही) जिले के गौरेला जनपद पंचायत में पदस्थ लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को 25 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा। यहां पदस्थ कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ ने शिकायत की थी। अमृत सरोवर निर्माण कार्य में अनियमितता की जांच कर रहे लोकपाल ने रिश्वत मांगी थी।

कवर्धा में बोडला जनपद पंचायत के सहायक लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार राउतकर ने आंगनबाडी भवन निर्माण का बिल पास कराने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी, इसलिए उनको रंगे हाथ दबोचा गया। महासमुंद जिले में सरायपाली की उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेग को रजिस्ट्री के एवज में 26 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। उसके सहयोगी शत्रुधन तांडी को भी पकड़ा गया। कवर्धा और महासमुंद मामले में आरोपितों की संपत्ति की जांच जारी है।