spot_img

रेप के आरोपियों की शिनाख्त करने गई युवती को मिली धमकी

HomeCHHATTISGARHरेप के आरोपियों की शिनाख्त करने गई युवती को मिली धमकी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक गांव में आयोजित सामाजिक बैठक में शामिल होकर घर वापस लौट रही दो बहनों को आरोपी ने रेप करके जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता ने पुलिस से किए गए शिकायत में बताया है कि उनके गांव में पूर्व में हुए दुष्कर्म की एक घटना को लेकर सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया था।

इस बैठक में उन दोनों बहनों ने स्वयं को प्रत्यक्षदर्शी होने की बात कहते हुए इस मामले में धमकी देने वाले आरोपियों की भूमिका होने का दावा किया। प्रार्थी युवती का दावा है कि सामाजिक बैठक में शामिल हो कर ज़ब वह अपनी बहन के साथ वापस अपने घर की ओर लौट रही थी तो आरोपी ने उन्हें देख कर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत हो कर पीड़ितों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पत्थलगांव पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,352 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।