spot_img

छत्तीसगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, संदेही हिरासत में

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, संदेही हिरासत में

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में युवा कारोबारी अक्षत अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई। युवक का शव चठिरमा जंगल में उसी की कार में मिला है। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मनेंद्रगढ़ रोड स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया का पुत्र अक्षत अग्रवाल शाम को घर से कार से निकला था। उसका फोन अचानक बंद हो गया था। खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। देर रात परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि युवा व्यवसायी अक्षत अग्रवाल के साथ एक युवक भी था।

छत्तीसगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, कार में बंद मिला शव, संदेही हिरासत में

युवक पहले युवा व्यवसायी के यहां ही काम करता था। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने चठिरमा जंगल में युवक की लाश उसी के कार में शव होने की जानकारी दी। तब पुलिस घटनास्थल पहुंची। कार की ड्राईविंग सीट पर ही युवक की लाश पड़ी थी। प्रारंभिक जांच में दुकान के पूर्व कर्मचारी द्वारा ही हत्या की जानकारी दी है। अभी पुलिस टीम घटनास्थल पर ही है। कार का शीशा तोड़कर लॉक खोला गया है। शरीर में एक गोली भी मिली है। संदेही द्वारा युवा व्यवसायी का सोने का चैन, दो अंगूठी और नकदी रकम ले जाने की जानकारी दी गई है। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले का जल्द खुलासा होगा।