नारायणपुर। भारत सरकार ने चन्द्रयान-3 मिशन के सफलता को “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” के रूप में प्रति वर्ष 23 अगस्त को मनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग द्वारा “भारत के चन्द्रयान मिशन” विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त 2024 को दोपहर 1:30 से 1:50 के मध्य किया जायेगा,
ये ख़बर भी पढ़े : बिलासपुर की 18 शराब दुकानों में स्टेट लेवल टीम की दबिश, पापुलर ब्रांड की कमी, गार्ड, रसीद जैसी कई खामियां मिली…
जिसमे चन्द्रयान मिशन से संबंधित 15 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके लिए 20 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रतियोगिता के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग करना मना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएँ अपना पंजीयन महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग में 21 अगस्त तक करा सकते हैं। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024” के अवसर पर 23 अगस्त को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।