spot_img

21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से 3 खिलाड़ियों की मौत

HomeNATIONAL21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से 3 खिलाड़ियों...

दिल्ली। देशभर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार (15 अगस्त) को 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जयपुर में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। कई जगह कार और बाइक तैरते दिखे, साथ ही रेलवे स्टेशन पर ट्रैक डूब गया। झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से 3 हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। घटना कोलीबीड़ा इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, ये खिलाड़ी मैच खेलने की तैयारी में थे।

जयपुर में तेज बारिश के बाद परकोटे में सड़क पर नदी बहने लगी।

बिहार में 7 नदियां उफान पर

मध्य प्रदेश: साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी होने से मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश होगी। गुना, सागर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में अब तक सीजन की 73% बारिश ज्यादा हो गई है। अब तक 23.5 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन 27.2 इंच पानी गिर चुका है।

जयपुर में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से कार तैरती नजर आई।

वाराणसी के 50 घाट डूबे

गंगा और यमुना उफान पर हैं। कानपुर-उन्नाव में गंगा खतरे के निशान को पार कर गई हैं। वाराणसी के 50 घाट अभी गंगा में डूबे हैं, जहां NDRF तैनात है। वहीं बिहार में अगले 2 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, बांका में मंगलवार रात मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। उत्तर बिहार की 7 नदियां, गंगा, गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, घाघरा और परमान खतरे से ऊपर हैं। गंगा नदी में आए उफान से पटना जिले के 20 प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं।

बारिश से एमपी के बांध-तालाब 80% तक भर गए हैं। तस्वीर तिघरा बांध की है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

  • गांगेय पश्चिम बंगाल
  • जम्मू-कश्मीर
  • लद्दाख
  • हिमाचल प्रदेश
  • उत्तराखंड

बिजुआ इलाके में शारदा नदी में रपटा पुल डूब गया। इससे 3 गांवों का संपर्क कट गया है।

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • छत्तीसगढ़
  • उपहिमालयी पश्चिम बंगाल
  • सिक्किम
  • बिहार
  • झारखंड

  • ओडिशा
  • नगालैंड
  • मणिपुर
  • मिजोरम
  • त्रिपुरा

  • केरल
  • लक्षद्वीप
  • दक्षिण आंतरिक कर्नाटक